28 बरस तक कुंडलपुर की सेवा करने वाले संतोष सिंघई जी को विदाई और नए चंद्र कुमार सराफ जी को हमारी बधाई

0
572

14 जून 2022/ जयेष्ठ शुक्ल पूर्णिमा /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
निर्विरोध की चाह में निवर्तमान अध्यक्ष बहुत कोशिश करते रहे , पर चंद्र कुमार सराफ जी अड़े रहे और सबसे पहला चुनाव के लिए फॉर्म उन्होंने ही लिया । और आज जब मतों की गिनती हुई , तो निवर्तमान अध्यक्ष संतोष सिंघई जी को 343 मत मिले, पर चंद्र कुमार जी को उससे 158 अधिक यानी 501 मत मिले।

28 वर्षों से संतोष सिंघई जी कुंडलपुर की सेवा कर रहे हैं और अब नए अध्यक्ष ने एक महान पंचकल्याणक के बाद इस चुनाव के साथ उनकी विदाई की तारीख तय कर दी। चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी , दोनों को बधाई देता है

एक ने अब तक सेवा की , पर शायद वहां की कमेटी के सदस्यों को उनमें कुछ कमी लगी , इसलिए अब बदलाव किया ।

और वैसे भी बदलाव तो होना ही चाहिए , यह अच्छे भविष्य की निशानी होता है।