बड़े बाबा के दरबार में छोटे बाबा का बड़ा समवशरण सज गया, अब तक कुण्डलपुर में हुई 108 पिच्छियाँ, चारों दिशाओं से विहार जारी है

0
1555

बड़े बाबा के दरबार में छोटे बाबा का बड़ा समवशरण सज गया है। युग शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के कुंडलपुर पंहुचने के बाद निरन्तर अनेक साधु साध्वियों का आने का तांता लगा है। आज निर्यापक श्रमण श्री योगसागर जी महाराज ससंघ के पहुँचने के बाद अब कुण्डलपुर में 108 पिच्छी धारी साधु साध्वी की संख्या पूर्ण हुई

युग शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज (5 पिच्छी)
निर्यापक श्रमण श्री योगसागर जी महाराज ( 5 पिच्छी)
आर्यिका श्री गुरु मति माता जी (21 पिच्छी)
आर्यिका दृढ़मति माता जी(26 पिच्छी)
आर्यिका श्री तपोमती मति माता जी (10 पिच्छी)
आर्यिका गुण मति माता जी ( 3 पिच्छी)
आर्यिका पूर्ण मति माता जी( 8 पिच्छी)
आर्यिका अनंत मति जी (22 पिच्छी)
आर्यिका धारणा मति माता जी (3 पिच्छी
आर्यिका उपशांत मति जी (4 पिच्छी)
आर्यिका सकल मति जी

– शुभांशु जैन शहपुरा