कुण्डलपुर में बड़े बाबा के दरबार में छोटे बाबा के साथ 48 साधु-संतों के दर्शन का सौभाग्य एकसाथ

0
2644

अंतिम केवली श्रीधर स्वामी की निर्वाण भूमि और बड़े बाबा ऋषभदेव जिननाथ का पावन तीर्थ कुंडलपुर,मप्र में श्रमण-श्रमणियों का मेला जैसा लगा है विभिन्न स्थानों से विहार कर आती हुई साध्वियां कुण्डलपुर गुरुचरणों में पधार रही है, वर्तमान में सिद्धक्षेत्र पर विराजित श्रमण-श्रमणी संघ

महदाचार्य विद्यासागर जी महामुनिराज (5 मुनि)

आर्यिका विज्ञानमति माताजी (9 आर्यिका)

आर्यिका गुरुमति माताजी (21आर्यिका)

आर्यिका तपोमति माताजी (10 आर्यिका)

आर्यिका गुणमति माताजी (3 आर्यिका)

कुल 5 मुनिराज 43 आर्यिकाएं

#Kundalpur #Adinath #Vidyasagar #Bade_baba #Sidhshetra