5 दिसंबर को बड़े बाबा के विश्व के सबसे बड़े मन्दिर में अलौकिक पल होंगे, जब छोटे बाबा का अलौकिक नमोस्तु बड़े बाबा की चरणवंदना करेंगे

0
1632

5 परमेष्ठी में जो निहित है, 5 कल्याणक महोत्सव करवाने, 5 वर्ष 5 माह बाद, 5 तारीख को प्रवेश कर रहे है महातीर्थ सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर जी में

संत निवास उद्घाटन
कल 3 दिसंबर, शुक्रवार को ग्राम हिंडोरिया में कुण्डलपुर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा 1 एकड़ भूमि में निर्मित नवीन संत निवास का उद्घाटन आचार्यश्री ससंघ के मंगल सानिध्य में होगा। आहारचर्या भी यही से सम्पन्न होने की संभावना है।

प्रभुचरण वंदना – बड़े बाबा की छोटे बाबा द्वारा
5 दिसंबर शनिवार को प्रातः कालीन बेला में जन जन के छोटे बाबा देवाधिदेव कुंडलपुर के बड़े बाबा की चरणवंदना करेंगे। अलौकिक पल होंगे जब वर्षो बाद आचार्यश्री जी के मंगल सानिध्य में शांतिधारा होगी। उसके उपरांत आचार्यश्री के दिव्य देशना सुनने का अवसर मिलेगा। प्रवचन उपरांत आहारचर्या होगी।

सम्पूर्ण विश्व की निगाहें जिन पलों का इंतज़ार कर रही थी, बस अब वह इंतज़ार समापन की ओर है और विश्व के मानस पटल पर जैन जगत का एक नया अध्याय युगपर्व कुण्डलपुर महामहोत्सव प्रारंभ होगा। तो आप भी इन स्वर्णिम पलो के साक्षी बनिये जब छोटे बाबा पहुंचेंगे बड़े बाबा के दरबार में

– डॉ. सावन सिंघई (रेशु), समन्वयक – कुंडलपुर महामहोत्सव 2022
#Kundalpur #Vidya_Sagar #Bade_Baba #Panchkalyanak