कुंडलपुर पहुंचकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बड़े बाबा के दर्शन कर छत्र चढ़ाया एवं पूजन एवं आरती की

0
1558

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेणुका कंचन ने परिवार सहित कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किए। एवं निर्यापक मुनि श्री योग सागर महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

डीजे के साथ उनके पति आईपीएस संजीव कंचन एवं उनकी मां तथा बच्चे भी थे। इसके अलावा सीजेएम रामसहारे एवं अन्य अधिकारी रहे। प्रथम बार कुंडलपुर पहुंची डीजे परिवार सहित बड़े बाबा मंदिर पहुंची।

जहां उन्होंने बड़े बाबा को छत्र चढ़ाया एवं पूजन एवं आरती की। इसके बाद ज्ञान साधना केंद्र पहुंचकर मुनि श्री के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया। इस मौके पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के द्वारा सभी का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।