कुंडलपुर पंचकल्याणक से लौटते तीर्थ यात्रियों की टवेरा गाड़ी के ड्राइवर ने नशे में ट्रक में टक्कर मारी ,दो की मृत्यु, 5 घायल

0
836

कुंडलपुर पंचकल्याणक में हजारों लोग आ रहे हैं , इसी तरह से खिमलासा से 4 गाड़ियों में अनेक तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे । वहां से 18 फरवरी को वापस लौट रहे थे , तब रात्रि लगभग 11:00 बजे बांदरी जैन होटल पर ट्रेलर ट्रक पर पीछे से ड्राइवर ने टक्कर मार दी ।

बीती रात बांदरी थाने के तहत झींकनी घाटी के पास कुंडलपुर से दर्शन कर लाैट रहे खिमलासा के जैन परिवार की कार ट्रक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें शुभम पिता बालचंद जैन उम्र 65 साल एवं सुधाबाई पति कलू जैन उम्र 45 साल निवासी खिमलासा की मौत हो गई।

कार में सवार सुषमा पति सुभाष जैन उम्र 60 साल, साक्षी पति अजय जैन उम्र 40 साल, अजय पिता मुलायम जैन उम्र 45 साल, हार्दिक पिता अजय जैन उम्र 10 साल, राजमति पिता मुलायम जैन उम्र 75 साल, मनोरमा पिता ऋषभ जैन घायल हो गए, हर्ष पिता अजय जैन उम्र 13 साल के पैर में गंभीर चोटें आईं। ड्राइवर दिनेश पिता खुमान पाल उम्र 29 साल सिर, पैर में गंभीर रूप से चाेट अाई है। घायलाें काे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया।

इस भयानक हादसे में टवेरा गाड़ी में आए सुभाष चौधरी और श्रीमती सुधा जैन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और इस हादसे में पांच अन्य तीर्थ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों का इलाज सागर श्री हॉस्पिटल में चल रहा है। टवेरा गाड़ी में बैठे लोगों से मिली जानकारी के अनुसार टवेरा गाड़ी का ड्राइवर खाना खाने के बहाने सागर के एक होटल में गया। वह ड्राइवर देशपाल भी खिमलासा का ही था।

उसने वहां शराब पी और फिर उसी शराब के नशे में जैन ढाबा पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। जैसे ही खिमलासा समाज को यह सूचना मिली , सैकड़ों जैन बंधु घटनास्थल पर पहुंच गए।

यह दर्दनाक हादसा , जो तीर्थयात्रा के लिए शुरू हुआ था । वह दो की मृत्यु में बदला और पांच इस हादसे में घायल हुए हैं। ड्राइवर की लापरवाही से आज वहां शोक की लहर है।