नए साल का शुभारंभ मंगलमयी हो इसी कामना को लेकर भक्तों की भीड कुण्डलपुर में उमड़ रही है।
गुरुवार को सुबह एक ही वेशभूषा में अनेक युवा कुण्डलपुर पहुंचे। जो रायसेन जिला के बाडी से 10 दिन में 300 किमी की पदयात्रा करते हुए आए। इन सबका कुण्डलपुर कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया। कुंडलपुर पहुंचते पहुंचते इनका काफिला 300 से अधिक पहुंच गया था। सभी ने बडे़ बाबा व छोटे बाबा के दर्शन कर पुण्य अर्जन किया।
दोपहर में मुनिश्री अक्षय सागर, मुनि श्रीसंभव सागर, मुनिश्री निरापद सागर महाराज के साथ कुछ 14 पिच्छी कुंडलपुर पहुंची, जहां मुनि संघों की भव्य अगवानी की गई। तीनों मुनिसंघ ने छोटे बाबा के दर्शन किए। अगवानी में कुंडलपुर में रंगोली सजाई गई।
दिव्यघोष के साथ बडे़ बाबा व छोटे बाबा के जयकारों से सारा कुंडलाकार पर्वत गूंज उठा। गुरु शिष्य के इस मिलन को हर कोई अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा था। स्वयं सेवक व्यवस्था में जबेरा, मडियादो, रजपुरा, हटा के युवाओं की सराहनीय भूमिका रही।