आचार्य कुंदकुंद जी की जन्म स्थली पर जैन समाज ने करी आंखें बंद, और दूसरे ने रख दिया शिवलिंग ,वक़्त है बचा लो, वर्ना

0
2278

8 मार्च/फाल्गुन शुक्ल षष्ठी /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

पिछले 6 बरस से आचार्य कुंदकुंद जी की जन्म स्थली के सुरक्षा और विकास के लिए सांध्य महालक्ष्मी से नियमित रूप से आवाज उठाते रहे हैं। चैनल महालक्ष्मी ने 2018, 2020 और 2021 में इस बारे में कई वीडियो जारी कर , जैन समाज व समितियों को चेताया था ।

ध्यान रहे 2015 में अनंथपुर पुरातत्व विभाग द्वारा सिकंदराबाद दिगंबर जैन समाज को बाजार मूल्य पर राशि चुकाने के बाद , यहां का संरक्षण अपने हाथ लेने की अनुमति दी गई थी। पर हमारी कमेटियां उस पर हाथ पर हाथ धरकर बैठ गई और फिर 2019 में चैनल महालक्ष्मी ने वहां पर हो रहे लगातार खनन और अजैनो द्वारा अपने अनुसार पूजा करने की बातें प्रकाश में लाई थी ।

2021 मार्च में तीर्थक्षेत्र कमेटी ने उस पर एक्शन लेते हुए , तुरंत संबंधित अनंतपुर के पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर अनुमति मांगी, जिस पर जुलाई 2021 में विजयवाड़ा से अनुमति मिल भी गई ।

परंतु अफसोस यह है कि पिछले 8 माह से इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई, और अब जब हम चुप रहे, तो दूसरा नहीं चुका और अब वहां पर शिवलिंग भी रख दिया गया, जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।

अब उसके बाद क्या कहानी है , क्या हकीकत है, इसकी पूरी रिपोर्ट चैनल महालक्ष्मी पर मंगलवार 8 मार्च के रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड में जरूर देखिए।

अपने सबसे बड़े तीर्थ क्षेत्रों में से एक होने वाले, इस क्षेत्र का किया है हाल ,और शिवलिंग के बाद क्या हुआ?