#कुंदकुंद आचार्य श्री – #प्रवचनसार जैसे ग्रंथ उन्हें महावीर और महावीर के शिष्य इंद्रभूति गौतम के ठीक बाद तीसरे स्थान पर रखते हैं

0
1874

कुंद कुंद आचार्य श्री लगभग 2000 साल पहले दिगंबर परंपरा में एक महान जैन आचार्य थे। कुंद कुंद आचार्य श्री का जन्म 51 ईसा पूर्व में आंध्र प्रदेश, भारत के कोंडा कुंड में हुआ था। वे 11 वर्ष की आयु में जैन भिक्षु (मुनि) और 44 वर्ष की आयु में आचार्य बन गए।

उन्होंने कई जैन ग्रंथ लिखे जैसे: समयसार, नियमसार, पंचस्तिकासर, प्रवचनसार, अस्तापहदा और बरसानुवेक्खा। दिगंबर जैन आचार्यों की परंपरा में उनका सर्वोच्च स्थान है। सभी दिगंबर जैन शास्त्र पढ़ना शुरू करने से पहले उसका नाम कहते हैं। उन्होंने अपना अधिकांश समय तमिलनाडु के पोन्नूर हिल्स और बाद में कर्नाटक के शिमोगा के कुंडाद्री में बिताया।

दिगंबर परंपरा में, कुंद कुंद आचार्य श्री के ग्रंथ सबसे महत्वपूर्ण और क़ीमती हैं। उनकी विद्वता के लिए श्रद्धा ऐसी है कि कुछ बाद के ग्रंथ जैसे प्रवचनसार उन्हें महावीर और महावीर के शिष्य इंद्रभूति गौतम के ठीक बाद तीसरे स्थान पर रखते हैं।