गिरनार के लिए विहार: आचार्य श्री कुमुद नंदीजी महाराज को अमरेली(जूनागढ़)के पास विहार के दौरान लगी टक्कर

0
2324

14 मार्च को आचार्य श्री कुमुद नंदीजी महाराज जी एवं ससंघ उपाध्याय श्री सागर जी अधीश सागर जी महाराज का अमरेली(जूनागढ़) हाईवे पर गिरनार तीर्थ क्षेत्र के लिए विहार चल रहा था वह समय अचानक एक गाड़ी के धक्का लगने से आचार्य श्री को चोटे पहुंची है

अभी महाराज जी का स्वास्थ्य ठीक है आचार्य श्री का 2020 का चातुर्मास गजपंथा नाशिक में हुआ था मिली सूचना के अनुसार पूरे संघ के साथ सिर्फ ३ से ४ लोग ही विहार मे साथ चल रहे है जब भी कोई गुरुदेव अपने क्षेत्र से विहार कर रहे हो तब दिगंबर जैन समाज के ज्यादा से ज्यादा युवा लोग विहार मे साथ चले ऐसा आयोजन होना जरूरी है ताकि भविष्य मे अपने कोई भी दिगंबर जैन साधु संत को कोई तकलीफ़ ना हो..सभी लोग अपने घर मे कृपया णमोकार मंत्र की जाप करे जिससे आचार्य श्री का स्वास्थ्य जल्दी से जल्दी ठीक हो सके..
– अनंत शाह.