महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिरों में शामिल -कोल्हापुर का प्रसिद्ध महालक्ष्मी अंबाबाई मंदिर – दीवारों पर आज भी दिगंबर जैन प्रतिमायें उत्कीर्ण

0
1958

16 मार्च/फाल्गुन शुक्ल त्रयोदिशि /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

कोल्हापुर का प्रसिद्ध महालक्ष्मी अंबाबाई मंदिर जो कि पहले दिगंबर जैन मंदिर था लेकिन पता नहीं कब यह हमारे पास से चला गया।

आप देख सकते हैं दीवारों पर आज भी दिगंबर जैन प्रतिमायें उत्कीर्ण की हुई हैं। आज यह महाराष्ट्र के प्रमुख मंदिरों में शामिल हैं।

इस मंदिर के सामने किसी को भी इससे बड़ी बिल्डिंग बनाने की आज्ञा नहीं है । यह है हमारा जैनत्व वैभव….

चित्र सौजन्य :- Sri Virag Jain Shastri ji And Divya Goyal ji