1920 में कोहिमा में निर्मित यह जैन मंदिर , दुसरे विश्व युद्ध के दौरान मूर्तियों को यहाँ से कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया था, फिर 62 वर्षो के पश्चात् आचार्य श्री दया सागर जी के सानिध्य में 2003 में वापस यहाँ विराजमान किया गया दश॔न कीजिये ।
सबसे पुराना कैलेंडर कौनसा? उसी की आज शुरुआत हुई
02 नवंबर 2024/ कार्तिक शुक्ल एकम /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आज कल 31st December का सेलिब्रेशन करना ट्रेंड बन रहा है, यह पाश्चात्य...