अंकित की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मात्र 24 घंटो में ही देश भर से मदद हुई पूरी,दिल्ली के श्री जितेंद्र जी (IAS) देंगे आपरेशन व दवाइयों के पूर्ण खर्च की मदद

0
852

मेरे पति अंकित जैन (जैन गैलरी इंदौर) की दोनों किडनी खराब होने की खबर जैसे ही लोगों तक पंहुची तो सभी ने मिलकर मानवता ओर वात्सल्य की मिसाल पेश करते हुए अपने अपने संचित कोष से मदद भेजना शुरू कर दी । दिन भर आप सभी का स्नेह पैसों के रूप में पंहुचता रहा। 31 जुलाई 2021 की शाम तक सेकड़ो मददगार लोगों से लाखों रुपए की मदद हम तक पंहुची है। एक एक व्यक्ति जिन्होंने सहयोग किया या सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की उन सभी मददगारों के मंगलमय जीवन की वीर प्रभु एवं गुरुदेव से कामना करते है।

इन्ही मददगारों में से एक व्यक्ति देवदूत बनकर हमारे जीवन मे आये और दमोह से डॉक्टर सतेंद्र जी जैन के प्रयास व संपर्क से दिल्ली के आदरणीय श्री जितेंद्र जी (आईएएस) ने अपने हाथ आगे बढ़ाकर ऑपरेशन व दवाइयों के सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ली है। हमारे परिवार की तरफ से उनको अनेको साधुवाद। आचार्य भगवन से आपके मंगलमय जीवन की कामना।

आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं सिरोंज मध्यप्रदेश में विराजमान पूज्य मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के निर्देशानुसार में मेरे पति का आगे का इलाज संभव हो पाएगा

आप सभी परिचित, अपरिचित लोगों ने बिना किसी स्वार्थ के मेरी मदद की उन सबकी में ताउम्र ऋणी रहूंगी। देश भर की 50 से अधिक धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, समस्त मित्रगण व परिवारगण अथवा अन्य सभी वो लोग जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मदद की है उन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। समस्त संस्थाओं के हम जीवन भर आभारी रहेंगे।

हमें जो आर्थिक मदद की आवश्यकता थी वह पूर्ण हो चुकी है अतः आप सभी से निवेदन है कि अब राशि एकाउंट में ट्रांसफर न करें।आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
निवेदक
श्रीमती ऋचा अंकित जैन (साक्षी) मकान न. 1116, ललितपुर रोड 1 महरौनी (ललितपुर) उत्तरप्रदेश