रास्ता बनाने के लिए की जा रही में 822 साल पुरानी 2 जैन मूर्तियों समेत जिनालय के कई अवशेष मिले

0
1090

गुजरात में पालनपुर जिले के दीवडी गांव में चामुंडा माता मंदिर के पास खुदाई के दौरान 822 साल पुरानी साढ़े चार फुट की 2 जैन मूर्तियों समेत जिनालय के कई अवशेष मिले हैं।

मंदिर के पास यह खुदाई श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाने के लिए की जा रही थी। इन मूर्तियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो पता चला कि संवत 1254 यानी की 822 साल पुरानी हैं।