जहां हीरे जैसा आभामंडल लिए प्राचीन पाषाण प्रतिमाओं का तीर्थ स्थल- एक ही परकोटे में अतिशययुक्त 28 भव्य जिनालय

0
862

27 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा दवादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षैत्र पचराई , खनियाधाना जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित शिवपुरी जिले के खानियांधाना के निकट पचराई नामक बेहद ही शांत क्षेत्र है कुछ वर्षों पहले यहां बहुत जीर्णोद्धार हुआ बहुत ही प्राचीन मंदिर है लाल रंग की प्रतिमाओं की बहुलता है |

अतिशय क्षेत्र पचराईजी एक ही परकोटे में अतिशययुक्त 28 भव्य जिनालय है। मूलनायक भगवान शांतिनाथ, कुंथूनाथ, अरहनाथ जी की दिव्य प्रतिमा है ।

मंदिर जी में विराजित सभी प्रतिमाएं देसी पाषाण के हीरे के पालीश युक्त है, जिनमें आज के ग्रेनाइट से भी ज्यादा चमक है । समीपवर्ती तीर्थ क्षेत्र- खनियाधाना 20 km गोलाकोट 28 km चंदेरी 70 km अशोकनगर 62 km