खजुराहो में मंदिरों के समूह एक कंपाउंड मैं चार जैन मंदिर- उनमें से सबसे विशाल मंदिर तीर्थंकर आदिनाथजी का

0
1218

3 अप्रैल 2022//चैत्र शुक्ल द्वितीया /चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/

खजुराहो जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में मंदिरों के समूह मैं चार जैन मंदिर दर्शनीय है उनमें से एक भगवान आदिनाथ का जिनालय है

खुजराहो मैं जैन मंदिरों का समूह एक कंपाउंड में स्थित है, जैन मंदिरों को दिगंबर संप्रदाय ने बनवाया था, जो इन मंदिरों की देखभाल भी करता है समूह का सबसे विशाल मंदिर तीर्थंकर आदिनाथजी का है, मंदिर निंरधार शैली का है, जिसके अंदर गुंबद नुमा छत है, शैली के आधार पर यहां मंदिर 11वीं शताब्दी में निर्मित हुआ हो सकता है,

आज हम उसी जिनालय के दर्शन कर रहे हैं