मुगलों ने भाला से प्रहार किये, वहीँ से दूध की धारा निकली –केशोराय पाटन की इस प्रतिमा पर

0
2050

–केशोराय पाटन की इस प्रतिमा पर मुगलों ने भाला से प्रहार किये , जिस स्थान पर प्रहार किये वहीँ से दूध की धारा निकली , भयभीत होकर मुग़ल भाग खड़े हुए |
केशवरायपाटन (Keshoraipatan), जिसे केशोरायपाटन भी लिखा जाता है, भारत के राजस्थान राज्य के बूँदी ज़िले में स्थित है, यह कस्बा मुख्यतः अनादि निधन सनातन जैन धर्म के 20 में तीर्थंकर भगवान मुनीसुव्रत नाथ जी के प्रसिद्ध जैन मंदिर तीर्थ क्षेत्र के लिए प्रसिद्धहै।

– This statue of Keshorai Patan was attacked by the Mughals with a spear, from the place where they struck, the stream of milk came out, being frightened, the Mughals ran away