केसरियाजी तीर्थ पर यह क्या होने लगा, पुजारी भी , भाई -भाई भी और अब नए बाबा के साथ, नई मुसीबतें जैन समाज पर

0
2031

23 अप्रैल 2022/ बैसाख कृष्णा अष्टमी/चैनल महालक्ष्मीऔर सांध्य महालक्ष्मी/
पिछले कुछ दिनों से जैन समाज एक बार फिर दहशत में आ गया है। एक तरफ मंगलवार 26 अप्रैल से सुप्रीम कोर्ट में सम्मेद शिखरजी पर श्वेतांबर दिगंबर भाइयों का विवाद अपने अंतिम चरण में शुरू होगा , वही पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के उदयपुर जिले के ऋषभदेव तहसील में केसरिया तीर्थ यर एक अन्य संप्रदाय द्वारा असमय लगातार किया जा रहे हवन से जैन समाज किसी अनहोनी के कारण चिंता की लकीरें मस्तक पर आना, परेशानियां बढ़ना स्वाभाविक ही है।

2007 के उस भीषण कांड को जैन समाज कभी नहीं भूल सकता और अब एक बार फिर जैन समाज पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ चारों तरफ से टूट पड़ा है। केवल यह समय, किया जा रहा हवन ही परेशानियों का सबब नहीं है, बल्कि कई और मुसीबतें भी, यहां पर चिंता का कारण बनी हुई हैं। ये चित्र तो आप में से कई ने पिछले दो दिनों बाद देख लिए होंगे , पर इनके पीछे की कहानी क्या है, और असली परेशानी क्या है, यह आप में से 99 फीसदी नहीं जानते।

आज शनिवार 23 अप्रैल रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी अपने एपिसोड में इस पर पूरी जानकारी देगा, जिसे हर जैन को जानना चाहिए । हमारी समितियों को कुछ करना चाहिए , क्योंकि समस्या इतनी छोटी नहीं है , जिसे आंख बंद करके छोड़ दिया जाए। यहां आदिवासी बाबा आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवरात्र में जरूर हवन करते रहे हैं ।

फिर उस हवन कुंड के ढक्कन को बंद कर दिया जाता है, एक साल के लिए। फिर अगले साल, दशहरे से पहले , नवरात्र में फिर कोई बाबा आकार हवन करता है। कुछ आदिवासी लोग आते हैं , दो तीन घंटे हवन करने के बाद चले जाते हैं । पर इस बार इंतहा हो गई ।पहली बार चैत्र नवरात्र के समय ही, एक बार फिर हवन शुरू कर दिया गया , अभी तक जारी है और हवन कुंड में भी इस बार क्या नया कर दिया , यहीं नहीं बरसो से हमारे मंदिर में अभिषेक पूजा करा रहे पुजारी लोग भी क्या दावा करते हैं, ऐसी बहुत अचंभित जानकारी , जो जैन समाज को जानना चाहिए ।
https://www.youtube.com/channel/UCaFUPEvD4sveuNRply3o0HQ
उस पर पूरी जानकारी रात्रि 8:00 बजे जैन समाज के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया के न्यूज़ चैनल यानी youtube ऊपर चैनल महालक्ष्मी पर रात्रि 8:00 बजे जरूर देखिए और सुनिए आज 23 अप्रैल को।