वरिष्ठ कवि एवं सैकड़ों ज्ञानवर्धक प्रेरणा पुंज कविताओं के रचयिता श्री प्रसन्न कुमार जी सेठी का देहावसान

0
1173

विनम्र श्रद्धांजलि
जयपुर जैन समाज के वरिष्ठ कवि एवं सैकड़ों ज्ञानवर्धक प्रेरणा पुंज कविताओं के रचयिता श्री प्रसन्न कुमार जी सेठी के देहावसान से एक सच्चे श्रावक आध्यात्मिक व्यक्तित्व व कवि ह्रदय का वीयोग हो गया है।

सबसे विशेष बात प्रसन्न जी सेठी के संदर्भ में यह थी जिससे समाज की नई पीढ़ी अनभिज्ञ होगी कि वह ज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए रोज प्रातः थैला लेकर के घर घर पुस्तके देने जाया करते थे और लोगों को स्वाध्याय के लिए प्रेरणा देते थे।
उनके प्रेरणास्रोत थे स्वर्गीय श्री मोतीलाल जी संगी जिनकी प्रेरणा से सन्मति पुस्तकालय सेठी कॉलोनी में समाज की एक धरोहर के रूप में उपलब्ध है

जयपुर जैन समाज के विविध कार्यक्रमों में आपकी सुरमधुर कविता गायन से सब आनंदित हुआ करते थे। आप के अनेकों कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए थे
हम दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चिर शांति की मंगल कामना करते हैं।