अयोध्या की तरह खुलेगा, काशी और कुतुब का भी इतिहास, ऐसे समय में क्यों ना करें कुछ और मस्जिदों की भी हम बात

0
755

रविवार, 11 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे यूट्यूब पर चैनल महालक्ष्मी के विशेष झरोखा को देखना ना भूलें। अयोध्या की तरह दिल्ली में कुतुब मीनार और अब वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के अतीत और उसके निर्माण की जांच शुरू हो चुकी है, ऐसे में जैन समाज को यह मांग जरूर उठानी चाहिए कि ऐसी कई अन्य मस्जिद भी हैं जो इतिहास के पन्नों के अनुसार , जैन मंदिरों को तोड़कर, उनकी सामग्री से खड़ी करी गई ।अगर अयोध्या पर इतिहास के अनुरूप निर्णय हो सकता है, तो इन पर क्यों नहीं? ऐसी २० से ज्यादा जगहों का खुलासा करेंगे , आज रात्रि 8:00 बजे यूट्यूब के रोजाना आने वाले , चैनल महालक्ष्मी पर , देखना – सुनना ना भूलें।