40 वर्षों बाद अरबों रुपए के मूल्य की काशी की 30000 वर्ग फुट की जैन धर्मशाला से असामाजिक तत्वों से अवैध कब्जा हटाया गया

0
1288

27 सितम्बर 2022/ अश्विन शुक्ल द्वितीया /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
4 तीर्थंकरों की जन्मभूमि वाराणसी में लगभग 40 45 वर्षों से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जे में ली गई धर्मशाला में भूमि को जैन समाज ने प्रशासन के सहयोग से खाली करा लिया गया है वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के नजदीक नरिया जैन मंदिर नाम से एक बहुत बड़ा परिसर है जिसमें एक धर्मशाला तथा छात्रावास था लगभग 40 45 वर्ष पूर्व कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर कब्जा कर लिया था जैन समाज ने कई बार प्रयास किया परंतु विफल रहे अब उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रशासन होने के कारण प्रशासन के सहयोग से धर्मशाला जैन समाज को वापस मिल गई है पूरी जमीन जैन समाज के हाथ में आ गई है

#मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ जी #उत्तर_प्रदेश_सरकार के शासनकाल में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नरिया स्थित जैन मंदिर से अवैध कब्जा हटाया गया

श्री दिगम्बर जैन समाज काशी ने जैन धर्मशाला को विगत् 40 वर्षों से छात्रों की आड़ में रह रहे असामाजिक तत्वों के कब्जे से मुक्त कराया गया।

इस प्रकरण में पूर्व में 5 मई 1990 को विशेष सचिव गृह, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विषय का संज्ञान लेते हुए खाली कराने हेतु तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक को निर्देशित किया गया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। (आदेश की प्रति संलग्न) ।नरिया स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर मे कब्जा कर रह रहे असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर कैम्पस में मांस-मदिरा का प्रयोग एवं कई असामाजिक कार्य किया जाता रहा है। जैन मंदिर कैम्पस में शराब की बोतलें, अण्डा, हड्डियाँ फेक दी जाती थीं। अहिंसक जैन समाज 40 वर्षो से यह प्रयास कर रहा है कि आये हुए जरुरतमन्द मरीजों के परिजन एवं बाहर से आये हुए दर्शनार्थीयों के लिये वहाँ बने कमरों में रहने की सुविधा प्रदान की जा सके।

विगत कई वर्षों से श्री दिगम्बर जैन समाज काशी द्वारा कई बार खाली कराने का प्रयास किया गया। कुछ दिन पूर्व श्री दिगम्बर जैन समाज काशी का एक प्रतिनिधी मण्डल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस श्री ए. सतीश गनेश पुलिस कमिश्नर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। उस बात को कमिश्नर साहब ने संज्ञान में लेते हुए उसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही शुरु कराई और सैकड़ों लोगों की उपस्थिती में अवैध कब्जे को खाली कराने में सफलता मिली, जिसमें महिला पुरुष व बचें भी शामिल थें। आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के शासनकाल में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस श्री ए. सतीश गनेश व उनकी पूरी टीम के इस कार्य की श्री दिगम्बर जैन समाज काशी व महिला समाज ने एक स्वर में भूरी-भूरी प्रशंसा की ।