आचार्य श्री की करुणा पाकर बेसुध चिरैया स्वस्थ हो उड़ चली

0
1656

वागड का तीर्थ शिरोमणि अतिशय क्षेत्र श्री अंदेश्वर पार्श्वनाथ जी मे हम सब लोग आचार्य श्री के साथ स्वाध्याय कक्ष की ओर जा रहे थे तभी वहां श्री सर्वार्थ सागर जी गुरुदेव ने बेहोश सी पड़ी हुई चिड़िया हाथ में लाते हुए कहा कि यहाँ कार्य कर रहे श्रमिक कह रहे है कि उड़ते उड़ते गिर कर कब से पड़ी है,हम प्रयास कर रहे है पर वो उड़ नही पा रही,

तभी करुणा के कोष चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज ने उस चिड़िया को अपने हाथों में लिया,कमंडल का जल पिलाने के प्रयास किया,णमोकार महामंत्र की हिलींग देते हुए हाथों से ही दुलारा और लगभग दो मिनिट के भीतर ही वह चिरैया जो कब से बेसुध पड़ी थी वो स्वस्थ होकर तत्काल उड़ चली

ऐसे परम तपस्वी दयानिधि आचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरूराज को कोटिशः नमन

-शाह मधोक जैन चितरी