60 बेड का कोविड -19 केयर सेंटर गुजरात के कालिकुंड पार्श्वनाथ जैन मंदिर ढोलका की धर्मशाला के अंदर शुरू

0
673

आक्सीजन की आपूर्ति वाला 60 बेड का कोविड -19 केयर सेंटर गुजरात के कालिकुंड पार्श्वनाथ जैन मंदिर ढोलका की धर्मशाला के अंदर शुरू हुआ।

केंद्र का उद्देश्य अहमदाबाद के पास ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का इलाज करना है जो इलाज के लिए शहर की यात्रा नहीं कर सकते हैं