चावल पर ब्रश से सूक्ष्म लेखन कलाकृतियों का अवलोकन

0
486

18 जून 2022/ आषाढ़ कृष्ण पंचमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
जयपुर – तारों की कूट स्थित सूर्य नगर के श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवासरत गणिनी आर्यिका 105 भरतेश्वरमति माताजी ससंघ ने आर्ट गैलरी पर चावल पर सूक्ष्म लेखन कलाकार निरु छाबड़ा की कलाकृतियों का अवलोकन किया। इस मौके पर चावल पर ब्रश से लिखने की प्रकिया को देखा। श्रीमती निरु छाबडा ने उनके द्वारा धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, देश भक्ति व अन्य कई गतिविधियों व विषयों पर बनाई गई कई कलाकृतियों का माताजी को अवलोकन करवाया।

पूजनीया माताजी ने श्रीमती छाबड़ा को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर विजिटर पंजिका में हस्ताक्षर कर आशीर्वचन लिखे।

इससे पूर्व माताजी ससंघ के मंगल आगमन पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चूलगिरी के संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चन्द्र छाबड़ा व परिवारजनो द्वारा भव्य अगवानी की गई।