27 दिसंबर 2022/ पौष शुक्ल पंचमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /
तीर्थस्थल श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Jain Temple) के कोर से 1 करोड़ 5 लाख रुपए मूल्य की 2 किलो से अधिक वजन वाली सो ने की मूर्ति (Idol) चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को ग्रामीण पुलिस मध्य प्रदेश के सागर जिले से गिरफ्तार करने में कामयाबी हुई है। पुलिस ने उन दोनों बदमाशों से मूर्ति के टुकड़े कर बचे हुए 1 किलो 700 ग्राम सोने के टुकड़े और कैश 70 हजार रुपए बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय अर्पित र्नरेन्द्र निवासी शिवपुरी तहसील जिला गुणा और 27 वर्षीय अनिल भवानी दिन विश्वकर्मा निवासी शहागड जिला सागर मध्य प्रदेश के रुप में की गई है।
औरंगाबाद ग्रामीण के एसपी मनीष कलवानिया ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 25 दिसंबर को जिले के चिकलथाना पुलिस में औरंगाबाद के व्यापारी विनोद लोहाडे ने कचनेर में स्थित जैन समुदाय के तीर्थस्थर्थल श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के कोर से 2 किलो से अधिक वजन वाली सोने की मूर्ति चोरी होने की शिकायत लिखाई थी । चोर ने सोने के असली मूर्ति चुरा कर वहां तांबे की मूर्ति रखी है।
इसी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरु की । घटना की गंभीरता को जानकर एसपी कलवानिया ने इस मामले की जांच चिकलथाना पुलिस सहित ग्रामीण क्राइम ब्रांच को सौंपी थी । अभि षेक के दौरान हाथ चालाकी करते हुए चुराई थी सोने की मूर्ति एसपी कलवानिया ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मंदिर में चातुर्मास जारी था ।पुलिस स्टेशन चिकलथन 505/2022 में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उक्त अपराध की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्री. मनीष कलवानिया ने अपराध स्थल का दौरा किया और अपराध की जांच के लिए स्थानीय अपराध शाखा की टीम को निर्देशित और निर्देशित किया। उनके निर्देशानुसार जब स्थानीय अपराध शाखा की टीम उक्त अपराध की समानांतर जांच कर रही थी, तब उन्हें गोपनीय मुखबिर से और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से विश्वसनीय जानकारी मिली कि उक्त अपराध अभियुक्त नाम (1) अर्पित नरेंद्र रेस. शिवपुरी जिला। गुना राज्य मध्य प्रदेश (2) अनिल भवानीदीन विश्वकर्मा नि. शाहम जिला। मध्य प्रदेश राज्य द्वारा सागर राज्य की घटना की विश्वसनीय सूचना मिलने के बाद स्थानीय क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाश के लिए मध्य प्रदेश राज्य गई आरोपियों के नाम (1) अर्पित नरेंद्र उम्र 32 शिवपुरी तहसील शिवपुरी जिला। गुना राज्य मध्य प्रदेश (2) अनिल भवानीदीन विश्वकर्मा उम्र 27 साल रेस. शाहगढ़ तहसील शाहगढ़ जिला जब सागर राज्य मध्य प्रदेश एक साथ आए, तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उक्त अपराध और अपराध के सामान के संबंध में पूछताछ की गई, उक्त अभियुक्तों ने उक्त अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया और उक्त अपराध में चोरी हुई सोने की मूर्ति को टुकड़ों में काट दिया।
बिजली के कटर और हथौड़े की मदद और उनमें से कुछ टुकड़े भोपाल राज्य मध्य प्रदेश के हैं। 1604.98 ग्राम सोने के टुकड़े रुपये की कीमत के दो टिकट 102 ग्राम सोने के वजन के साथ कुल 1706.98 ग्राम सोने की कुल कीमत 93,85,497 / – रुपये है। एवं रू0 70,000/- नगद रू0 32,300/- के दो मोबाईल हेण्डसेटों की कीमत उक्त अभियुक्तों के कब्जे से कुल रू0 94,87,797/- (94,87,797/-) है, जिन्होनें प्रश्नाधीन वस्तुएँ जब्त की हैं जैसे कि कटर, 03 छोटे हथौड़े, 01 आयरन ग्रिप, 01 वेक्सा ब्लेड कटर, 01 छोटा इलेक्ट्रॉनिक वेइंग फोर्क तिरासी हजार सात सौ निन्यानबे) मूल्य का माल जब्त कर आरोपी को चिकलथाना थाना पुलिस को सौंप दिया गया है तथा उक्त अपराध की आगे की जांच चिकलथाना पुलिस द्वारा की जा रही है.