श्री अतिशय क्षेत्र कचनेर जी में चिंतामणि बाबा का हुआ अद्भुत चमत्कार : दाएं पैर के अंगूठे में अपने आप स्वताहा ओम का निशान ओम बीज मंत्र

0
3787

आज प्रातः काल की बेला में ब्रह्म मुहूर्त में बाबा के चरणों पर दाएं पैर के अंगूठे में अपने आप स्वताहा ओम का निशान ओम बीज मंत्र अपने आप को उभरकरके आया यह साक्षात चमत्कार निश्चित रूप से बाबा के अतिशय बाबा की महिमा और बाबा के प्रभाव का अदभूत अभूतपूर्व संकेत है

चिंतामणि बाबा के अनन्य भक्त और अन्य श्रद्धालु लोग निश्चित रूप से बाबा की शक्ति और बाबा के चमत्कारों से परिचित हैं यह सिर्फ पक्के श्रद्धालु लोगों के लिए ही चमत्कार और उनको बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है बाबा के बारे में निसंदेह श्रद्धा रखनी चाहिए और हमेशा चिंतामणि बाबा की सेवा में श्रद्धालुओं को तत्पर रहना चाहिए

चिंतामणि बाबा के चरणों में यही जो ओम का निशान बन कर के आया है यह पंच परमेष्ठी का प्रतीक चिन्ह है और निश्चित रूप से यह परम शुभ संकेत है हमारे जैन शासन की महान महिमा का बोलो चिंतामणि पारसनाथ भगवान की जय

भोले परम पूज्य ध्यान दिवाकर मुनि प्रवर अनुष्ठान विशेषज्ञ विशिष्ट कथाकार श्री जयकीर्ति जी गुरुदेव की जय

धन्य श्री गुरुवर जो बाबा के चरणों में निरंतर सेवा भक्ति साधना में लीन रहते हैं
जय हो चिंतामणि पारसनाथ भगवान की जय हो