जैन संत की क्रूरतम हत्या का सीआईडी ने किया खुलासा, क्यों, कैसे करी हत्या, अब पता चला

0
345

11 दिसंबर 2023 / मार्गशीर्ष कृष्ण चतुर्दशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ शरद जैन/EXCLUSIVE
आखिरकार खुलासा हो ही गया , सीआईडी द्वारा। गत 6 जुलाई को कर्नाटक के बेलगांव जिले के नंदी पर्वत आश्रम में 15 साल से, वहां विराजमान आचार्य काम कुमार नंदी जी की हत्या का , उस क्रूरतम हत्या का, किसके द्वारा? क्यों ? संतो के अंदर अब तक की क्रूरतम हत्या की गई ?

चैनल महालक्ष्मी के पास सीआईडी द्वारा बताए गए कुछ दस्तावेजों के अनुसार तथा उनकी रिपोर्ट व आचार्य श्री गुणधर नंदी जी द्वारा दी गई जानकारी से ज्ञात हुआ कि अपने समय के सिविल इंजीनियर और उच्च शिक्षा प्राप्त गृहस्त जीवन को छोड़, आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी, पिछले कुछ समय से, शिक्षा देने की भावना के साथ (अपनी 40 एकड़ जमीन और अकूत संपत्ति को छोड़ दीक्षा ली) एक स्कूल के निर्माण के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक योजना आगे बढ़ा रहे थे कि उन्हीं के यहां माली का काम करने वाला, जो एक मैनेजर के रूप में कार्य करता था, उसी ने एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ इतनी घिनौनी हत्या की , इसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती।

बिजली के करंट क्यों दिए गए, अब तक इस बारे में एक राज था , जिसका खुलासा हुआ ।

अफवाहें चर्चा में थी कि उसने जैन साधु से उधार लिया था, और साधु ब्याज पर पैसे के लेनदेन में लिप्त थे। ऐसी सब अफवाहें सीआईडी की रिपोर्ट से निराधार हो गई । बहुत कुछ मालूम चला , जो शायद सुनकर, किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे ।

क्यों तड़पाया गया?
क्यों बिजली के करंट दिए और फिर भी करंट के बावजूद, उनके अंदर तप की इतनी पराकाष्ठा थी कि मौत भी उनके पास ना आ सकी,

तो फिर कैसे निर्मम हत्या की गई? उनका शरीर शुगर की बीमारी से कमज़ोर हो चुका था।

इन सब का खुलासा ,चैनल महालक्ष्मी मंगलवार, रात्रि 8:00 बजे अपने विशेष एपिसोड नंबर 2294 में करेगा। कुछ प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ। देखिएगा जरुर, मंगलवार , 12 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे , इस क्रूरतम हत्या का खुलासा।