झूठ भी बोलना पड़ता है, सच भी छुपाना पड़ता है,जिन्दगी जीने – के लिए, हर रास्ता अपनाना पड़ता है, शरीफ लोगों को जीने कहां देते हैं कभी कभी बुरा बन जाना पड़ता है

0
2953

जब नोटों का रंग बदल तो, कई लोगों की जान निकल गई, जरा सोचो,जब औलाद रंग बदलती है
तो माँ बाप पर क्या बीतती होगी- जरा सोचिये
इस संसार मे सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि है, सबसे अच्छा हथियार धैर्य – है
सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास – है, सबसे बढ़िया – दबा हंसी – है
और आश्चर्य की बात है कि यह सब निशुल्क है
बुरा समय आपके जीवन के, उन सत्यों से सामना करवाता है~
जिनकी आपने अच्छे समय में, कभी कल्पना भी नहीं की होगी
फूलों में भी कीड़े पाए जाते हैं पत्थरों में भी हीरे पाए जाते हैं बुराई को छोड़कर अच्छाई देखो नर में भी नारायण पाए जाते हैं ।
देने के लिए “दान” लेने के लिए “ज्ञान” और त्यागने के लिए अभिमान” सर्वश्रेष्ठ है…
झूठ भी बोलना पड़ता है, सच भी छुपाना पड़ता है, जिन्दगी जीने – के लिए हर रास्ता अपनाना पड़ता है
शरीफ लोगों को जीने कहां देते हैं, कभी कभी बुरा बन जाना पड़ता है
जब नोटों का रंग बदल तो कई लोगों की जान निकल गई जरा सोचो,जब औलाद रंग बदलती है
तो माँ बाप पर क्या बीतती होगी
इस संसार मे सबसे बड़ी सम्पत्ति बुद्धि है, सबसे अच्छा हथियार धैर्य – है सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास – है
सबसे बढ़िया – दबा हंसी – है और आश्चर्य की बात है कि यह सब निशुल्क है
तमीज, तहजीब,अदब जीवन में बोलती हैं …लाख छुपाये इंसान लेकिन शख्सियत निशाँ छोड़ती हैं ..
प्रसन्नता वो औषधि है, जो दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं, सिर्फ अपने अंदर ही मिलती है..