आज तड़के बन्दूक की नोक पर श्री दिगम्बर जैन मंदिर, महावीर नगर में डकैती पड़ी, समाज में भारी आक्रोश

0
4337

जयपुर। दि० 5.02.2021को तडके 3.20 बजे टौक रोड पर श्री दिगंबर जैन मंदिर महावीर नगर जयपुर में बन्दूक की नोक पर हुई डकैती की घटना से जैन समाज में भारी रोष व्याप्त है। चार डकैतों ने पड़ोस के घर से आकर के मंदिर जी प्रांगण में सो रहे चौकीदार /गार्ड को बंदूक की नोक पर मार पीट कर बांधा और मंदिर की चाबियां छीनकर ताला खोलकर चार प्रतिमा जी लूटी।
मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान सहित 4 प्राचीन अष्ट धातु की प्रतिमाऐ चोरी और 1चांदी का सिंहासन ले गये
उल्लेखनीय है कि प्रात: 3.30बजे नकाबपोश अपराधियों ने बन्दूक की नोक पर परिचायक व चौकीदार से मारपीट कर 4 अष्ट धातु की प्राचीन जिन प्रतिमाऐ,एक चांदी का सिंहासन व अन्य सामान लूट कर ले गये।
इससे पूर्व भी 31 जनवरी की रात को घाट की गूणी स्थित मच्छी गेट के पास श्री दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ (बोहरा जी) में 30 प्राचीन प्रतिमाऐ व अन्य सामग्री चोरी हो चुके हैं जिसका अभी तक कोई सुराख नही लगा है।

गत दो तीन माह में लगभग 6-7 जैन मंदिरों में चोरी की वारदात हो चुकी है।
समाज ने सरकार से चोरो कै तुरन्त पकडने, जैन मंदिरों की सुरक्षा बढाने सहित प्रतिमाऐ व सामान बरामद करने की मांग की है
मंदिर कमेटी को सुबह मिली सूचना और मुक्ता नन्द नगर पुलिस चौकी / थाने को सूचना दी

दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुम्बई के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं महामंत्री राजेन्द्र के गोधा, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल,
श्री दिगंबर जैन मंदिर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के अध्यक्ष राजकुमार कोठ्यारी, महामंत्री योगेश टोडरका, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’,श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के अंचल अध्यक्ष कमल बाबू जैन, दिगम्बर जैन महासमिति के अंचल अध्यक्ष उत्तम कुमार पाण्ड्या, महामंत्री महावीर बाकलीवाल, महावीर नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष हरिश धाडूका, मंत्री सुनील बज, सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा,महामंत्री धीरज पाटनी, अभादिजैन परिषद के अध्यक्ष निर्मल गौधा, युवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन, महामंत्री विमल बज,दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फैडरेशन राजस्थान रीजन के अध्यक्ष यशकमल अजमेरा, मंत्री राजेश बड़जात्या, पार्श्वनाथ मंदिर बोहरा जी के अध्यक्ष प्रकाश गंगवाल, मंत्री कमल बज सहित समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने तुरंत अपराधियों को पकड़ने व जैन मंदिरों की सुरक्षा की राज्य सरकार से मांग की है।
हरिश धाडूका,अध्यक्ष – सुनील बज, मंत्री