जयपुर की सबसे विशाल नवनिर्मित भगवान श्री धर्मनाथ की प्रतिमा जी की शोभायात्रा आज गुरुवार 28 अक्टूबर को

0
844

– जैन समाज अंबाह के सभी भाइयों एवं बहिनों को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज गुरुवार दिनांक 28 अक्टूबर को
श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव हेतु श्री महावीर जिनालय मंदिर की मुख्य बेदी पर स्थापना के लिए शहर की सबसे विशाल जैन तीर्थंकर भगवान श्री धर्मनाथ जी पद्मासन युक्त प्रतिमा आज जयपुर से अम्बाह आएगी

उक्त प्रतिमा जी को विशाल जुलूस के रूप में जैन बगीची से सुबह 10:00 बजे श्री महावीर जिनालय चुंगी नाका तक ले जाया जायेगा

उक्त मूर्ति का निर्माण जयपुर के कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है इस मूर्ति की ऊंचाई 92 इंच है जिसे पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान मुख्य बेदी पर विराजमान किया जाएगा