ऐतिहासिक जैन मंदिर गांव सिनौली का-जहाँ पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला 5000 साल पुराना रथ और मुकुट

0
2172

वैज्ञानिकों के उड़े होश यू पी उत्तर प्रदेश के जिला बागपत की तहसील बड़ौत के गांव सिनौली में पुरातत्व विभाग की खुदाई में मिला महाभारत काल का 5000 साल पुराना रथ और मुकुट हड़प्पा कालीन सामान- खुदाई के दौरान जमीन के नीचे से – दिल्ली लाल किला की एसआई टी टीम ने किया खुलासा

बरनावा को पहले ही पर्यटन स्थल घोषित किया जा चुका है सिनौली गांव भी जिला बागपत की पहचान बन चुका है जिसमें इतिहास के कई राज दफन हैं खुदाई का कार्य चल रहा है

इस ऐतिहासिक गांव सिनोली में ऐतिहासिक प्राचीन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर स्थित है

जिसके प्राचीन एवं अद्भुत शिखर से नजरें नहीं हटती हैं एवं अभी हाल ही में वेदी में सोने का कार्य कराया है

जिसका 22 फरवरी दिन सोमवार को स्वर्णमयी बेदी की शुद्धि एवं शांति विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ रखा गया,

इस गांव में पिछले 22 वर्षों से कोई भी जैन परिवार नहीं रहता है मंदिर की देखभाल पिछले काफी वर्षों से सतीश जैन का परिवार सिनौली निवासी जो कैलाश नगर में रहता है वही कर रहा है हर साल दो अक्टुबर को सिनोली मंदिर में विधान वगैरहा एवं भोजन की व्यवस्था की जाती है