संकल्प जैनों का टूटे ना, कोई तीर्थ छूटें ना- जागरुकता फैलायें , निःशुल्क गिफ्ट हैम्पर पायें – #जैन_तीर्थ_संरक्षण

0
895

23 जुलाई 2022/ श्रावण कृष्ण दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/

भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को मिलेगा प्रमाण पत्र व निःशुल्क गिफ्ट हैम्पर

कलम के राजा – विषयः जैन तीर्थों की सुरक्षा
किसी एक तीर्थ, दो या सामूहिक तीर्थों पर किस तरह तीर्थों की सुरक्षा की जा सकती है, इसमें आप कमेटियों द्वारा
किये जाने वाले उपाय व समाज द्वारा कैसे सहयोग पक्ष को भी ले सकते हैं। आपका लेख स्पष्ट शब्दों में एक पेज
के लगभग का हो ।

प्रखर वक्ता बनिए – विषयः जैन तीर्थ कैसे बचाएं
आप अपने विचारों का दो मिनट का अपना वीडियो बनाकर भेजे, जिसमें आपकी नजर में तीर्थों की सुरक्षा में क्या कमी है और कैसे हो सकता है जैन तीर्थों का संरक्षण/सुरक्षा

केमरें से तीर्थयात्रा – विषयः जैन तीर्थ दर्शन
आप ने किसी तीर्थ की यात्रा की है तो वहां की कमियों/सुविधाओं की फोटों/विडियों स्वयं खीचं कर तथा वहां की लोकेशन, तीर्थ का पूरा विवरण लिख कर भेजें,

जानकारी के लिए 9717494975 अपराजिता जैन

3 सर्वश्रेष्ठ को टुंडे टी की ओर से 3100/-, 2100/- ,1100/-

नोटः सभी प्रतियोगियों को अपना नाम, पूरा पता पिन कोड सहित तथा मोबाइल नं. के साथ 9717494975

पर भेजना होगा। आपको प्राप्ति के रूप में एक आई डी नं. मिलेगा, उसी से पुरस्कार मिल सकेगा
सभी आई डी प्राप्त प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट हैम्पर दिये पते पर निःशुल्क भेजा जायेगा।

अंतिम तिथि: 31.08.2022