अमरकंटक, कुंडलपुर बड़े बाबा, मूडबद्री, गोलाकोट, बिजोलिया, चांदखेड़ी, सोनागिरी, रानीला,मुक्तागिरी, गोम्मतेश्वर बाहुबली मंदार गिरी दिगंबर जैन तीर्थ नहीं है , छीन लिए, हड़प लिए

0
524

10 सितम्बर 2022/ भाद्रपद कृष्ण एकादशी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी /शरद जैन/EXCLUSIVE
क्या बकवास करता है, समझ नहीं आता है, दिमाग खराब हो गया है, बेवकूफ है, पागल है, अपने आप को क्या समझता है, सामने तो आ, छोड़ना नहीं इसको, कोरी बकवास करता है, हां, कुछ ऐसे ही शब्द आपके मन में आ जाएंगे, जब आप ने यह शीर्षक पढ़ा होगा। यही नहीं, गुजरात के 7, राजस्थान के 32, महाराष्ट्र के 6, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के तीन-तीन, बिहार के पांच, कर्नाटक के 4 और हरियाणा का एक तीर्थ भी कुछ इसी तर्ज पर बताया गया कि यह दिगंबरो के कब्जे में है, आंखें निकाल ली है।

आज जब देश ही नहीं, पूरे विश्व में, पूरा जैन समाज एक होकर तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जी के 2550 वें निर्वाण महामहोत्सव की तैयारी में जुटा है । अपनी एकता का शंखनाथ करने को तैयार है। आपस में भाईचारे का वात्सल्य उमड़ रहा है । ऐसे में जब ऐसे कुछ शब्द, पढ़ने को मिल जाए, तो अंदर का खून चाहे जमा हो, खोलने लग जाता है।

कौन है यह बदमाश, जो दो भाइयों में लड़ाई करवाना चाहता है?

क्या यह बेवकूफी है या यह सोच समझ कर बनाया गया षड्यंत्र?

इतना बता दे ,यह दावा किया गया है मूर्तिपूजक श्वेतांबर समाज के एक व्यक्ति द्वारा ।


कहां और कैसे , यह भी बताएंगे , पर जब इसकी जानकारी आचार्य श्री सुनील सागर जी महामुनिराज को मिली, तो वह अपने शांत मन को नहीं रोक सके। कौन है? यह जो झूठी मनगढ़ंत बातें कर रहा है? कहीं ऐसा तो नहीं, यह एक शुरुआत है एक बड़ी साजिश की? कई बार छोटी फुंसी भी नासूर होकर कैंसर बन जाती है।

बहुत कुछ बेनकाब करेंगे, आज , रविवार 10 सितंबर, को रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड नंबर 2103 में शीर्षक: बेवकूफ मत बनो, 50 से ज्यादा दिगंबर तीर्थ पर दावा!

सुनिए, आचार्य श्री सुनील सागर जी महामुनिराज से। जब एकता की बात होती है , तो दीवार खींचने वाले, खाई खोदने वालों को, कौन खींच कर सामने लाता है और ऐसी बेवकूफी वाली बात करता है। पर सावधान होने की बहुत बड़ी आवश्यकता है । देखिएगा जरुर, एपिसोड नंबर 2103, आज, रविवार 10 सितंबर को ,रात्रि 8:00 बजे चैनल महालक्ष्मी पर।