21 वर्षीय आकाश जैन ने क्यों की आत्महत्या? 15 दिन पहले ही कैलाश नगर गली दिल्ली में कपडे सिलाई की फैक्ट्री खोली थी

0
2641

कैलाश नगर, गली नंबर 2, दिल्ली में रहने वाले ,21 वर्षीय आकाश जैन ने बुधवार ,28 जुलाई, को फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को कोई आत्महत्या का नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आकाश जैन ने 15 दिन पहले ही, घर के करीब कपड़ा सिलाई की फैक्ट्री खोली थी और उसका किसी से मनमुटाव नहीं था।

परिजनों ने बताया है कि कल, बुधवार को दोपहर को आकाश ने परिवार के साथ खाना खाया और घर से बाहर चला गया। लेकिन फिर , जब काफी समय तक जब घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसको फोन किया, उसकी घंटी बजती रही और किसी ने नहीं उठाया।

आखिरकार परिजन फैक्टरी पहुंचे तो देखा, फैक्ट्री का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो आकाश जैन फंदे पर लटके हुए थे। पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है।