चौकाने वाले कारण के साथ, होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने की आत्महत्या, अभी लिया था नया घर

0
535

19 नवंबर 2022/ मंगसिर कृष्ण दशमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उन पर बैंको का भारी कर्ज था. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. जानकारी के मुताबिक अमित जैन द्वारा कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में अपने घर में फांसी लगा देने के संबंध में शनिवार 12:58 बजे पीएस मंडावली, पूर्वी जिले में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. पूछताछ में पता चला है कि अमित जैन अपने नोएडा स्थित नए घर (जहां वह परिवार सहित शिफ्टिंग कर रहे थे) से नाश्ता करके सुबह सीडब्ल्यूजी विलेज स्थित अपने घर आए थे. एक दिन पहले शुक्रवार को पूरा परिवार नोएडा में ही रुका था. सुबह वह गाजियाबाद में अपने भाई करण को उनके ऑफिस में छोड़ने के बाद एक कार में अकेले कॉमनवेल्थ गेम्स गांव चले गए.

होटल कारोबारी का नाम अमित है। वह मूल रूप से बागपत के रहने वाले थे। लेकिन, लंबे वक्त से वो परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। उनका होटल गाजियाबाद में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के किनारे कौशांबी में स्थित है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त उन्होंने फ्लैट में सुसाइड किया, उस वक्त फ्लैट में उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था।

नहीं मिला सुसाइड लेटर
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि अमित जैन के फ्लैट से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उनके घर और गाड़ी की तलाशी ली जा रही है। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है। अभी यह कहना मुश्किल होगा कि सुसाइड की वजह क्या रही हैं।
पूछताछ में पता चला कि अमित जैन अपने नोएडा स्थित नए घर से नाश्ता करके सुबह सीडब्ल्यूजी गांव स्थित घर आए थे, जहां वह अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो रहे हैं। वह ऑफिस से कार में अकेले नए फ्लैट पर पहुंचे थे। बाद में जब उनका बेटा ड्राइवर के साथ सीडब्ल्यूजी में सामान लेने वहां पहुंचा, तो उन्हें वहां लटका देखा। अभी तक किसी भी तरह के फाउल-प्ले का कोई आरोप सामने नहीं आया है।

पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए
अमित जैन का बेटा आदित्य ड्राइवर के साथ जब सामान लेने के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में उनके घर पहुंचा, तो उन्होंने जैन को लटका हुआ पाया. परिजन उन्हें तुरंत मैक्स पटपड़गंज ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं और अभी तक साजिश का कोई आरोप सामने नहीं आया है.
पुलिस के मुताबिक आगे की पूछताछ जारी है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है. यह पता चला है कि मृतक पर भारी कर्ज था.
पुलिस ने रिश्तेदारों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए हैं और अभी तक साजिश का कोई आरोप सामने नहीं आया है. पुलिस के मुताबिक आगे की पूछताछ जारी है.

दुनिया में हर साल 7 लाख लोग कर रहते हैं सुसाइड
WHO के आंकड़े के मुताबिक, दुनिया में हर साल 7 लाख से ज्यादा लोग सुसाइड करते हैं। यानी, जितने लोग मलेरिया, ब्रेस्ट कैंसर, HIV से नहीं मरते, उससे ज्यादा लोग आत्महत्या की वजह से मर जाते हैं। WHO का कहना है कि 15 से 29 साल के युवाओं में मौत की चौथी सबसे बड़ी वजह आत्महत्या है। इतना ही नहीं, महिलाओं की तुलना में पुरुष ज्यादा सुसाइड करते हैं।
WHO के मुताबिक, दुनिया में हर एक लाख मर्दों में से 12.6 सुसाइड करके अपनी जान दे देते हैं। वहीं, हर एक लाख महिलाओं में ये दर 5.4 की है। अगर सिर्फ भारत के आंकड़ों पर बात करें तो NCRB के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में देश में 1,64,033 लोगों ने सुसाइड किया था। इनमें से 1,18,979 यानी 73% पुरुष और 45,026 महिलाएं थीं। यानी हर साढ़े 4 मिनट में एक पुरुष ने आत्महत्या कर ली।