B.com सेकेंड ईयर का स्टूडेंट, साथ ही CA की तैयारी भी, जैन छात्र ने ट्राइटन मॉल की चौथी मंजिल से छलांग लगा सुसाइड किया

0
492

10 जुलाई 2022/ आषाढ़ शुक्ल एकादिशि /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
जयपुर | ट्राइटन मॉल की चौथी मंजिल से सीए की तैयारी कर रहे छात्र ने छलांग लगा दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। साल 2012 से लेकर अब तक यहां तीन घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस मॉल में सुरक्षा के मद्देनजर कई बार नेट लगाने के लिए कह चुकी है लेकिन अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए। इधर, थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया मॉल की रेलिंग को आठ फीट कराया जाएगा और गार्ड लगाए जाएंगे। सुसाइड की घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। इसमें युवक एस्केलेटर से आता दिखाई दे रहा था। इसके बाद तेजी से भाग कर नीचे कूद गया। चार मंजिला से नीचे गिरते ही उसका सिर फट गया और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कांवटिया से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

स्टूडेंट के सुसाइड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कॉम्पिटिशन का प्रेशर नहीं झेल पाना इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है। हालांकि, कमजोर मानसिक स्थिति के लिए एक्सपर्ट सोशल मीडिया को जिम्मेदार मानते हैं। जयपुर में भी आज सुबह एक सीए स्टूडेंट ने मॉल की तीसरी से मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
घटना शहर के झोटवाडृा स्थित ट्राइटन मॉल की है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मॉल खुलने के साथ ही एक कॉलेज स्टूडेंट रोहित जैन (22) यहां की तीसरी मंजिल से कूद गया। सिर फटने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मॉल की ओर से सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद पुलिस रोहित को कावंटिया हॉस्पिटल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने FSL टीम की मदद से मॉल में सबूत भी जुटाए हैं।

ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि युवक एक्सीलेटर से मॉल की तीसरी मंजिल पर पहुंचा। एक किनारे अपनी चप्पल उतारी। बाद में भागकर तीसरे फ्लोर की रेलिंग के ऊपर से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जमीन पर गिरने ही धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

मृतक की पहचान वैष्णों देवी नगर, झोटवाड़ा निवासी रोहित कुमार जैन (22) पुत्र मनोज जैन के रूम में हुई है। वह B.com सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। साथ ही CA की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से वह तनाव में चल रहा था। उसके इलाज भी चल रहा था।

मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट, आईडी या मोबाइल फोन भी नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कावंटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया है।

बन गया सुसाइड पाइंट
ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि इस मॉल में इसी जगह पर पिछले साल दिसम्बर 2021 में तीसरी मंजिल पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नीचे खड़ी युवती पर गिर गया था। हादसे में युवक की मौत हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रुप से घायल हो गई थी। हादसे के बाद मॉल की रेलिंग के पास फाइबर शीट लगाई गई थी। मॉल का लुक खराब होने के कारण कुछ दिनों पहले ही उसे वापस हटा दिया गया। इससे पहले मॉल के निचली मंजिल पर नेट भी लगाया था, जिससे भी हटा दिया गया था।
दैनिक भास्कर से साभार