सख्त और साफ सुथरी छवि वाले प्रदेश के के पूर्व पुलिस महानिदेशक वी के जैन का बीमारी के बाद दिन में निधन

0
1110

सहारनपुर जैन समाज ही नही पूरे देश और पुलिस विभाग के लिए दुखद ख़बर आ रही है कि सहारनपुर कोर्ट रोड निवासी उत्तर प्रदेश के बहुत ही ईमानदार पुलिस विभाग के बहुत ही सख्त और साफ सुथरी छवि वाले प्रदेश के के पूर्व पुलिस महानिदेशक वी के जैन का आज बीमारी के बाद दिन में निधन हो गया

स्वर्गीय श्री वी के जैन सहारनपुर के जाने माने रईस सहारनपुर जैन समाज के पूर्व महामंत्री सिविल डिफेंस के पूर्व चीफ वार्डन स्पेशल मग्जिस्ट्रेट श्री विशाल चंद जैन के बड़े पुत्र थे उनके भाई डॉ ए के जैन और भतीजा सौम्य जैन सहारनपुर के प्रसिद डाक्टर है और आशा मॉर्डन स्कूल उनकी बहन आशा जैन के नाम से है

पूर्व पुलिस महानिदेशक वी के जैन उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी थे वो बहुत ही मिलनसार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे प्रदेश के कई जिलों में SSP के साथ साथ DIG/ IG/ DG के रूप में निस्वार्थ सेवा के बाद प्रदेश के महत्वपूर्ण पद पुलिस महानिदेशक के पद पर अपनी सेवा दी केंद्र सरकार ने उनकी साफ सुथरीऔर ईमानदार छवि के कारण उनको केंद्रीय विशेष ग्रह सचिव के साथ राष्टीव सुरक्षा सलाहकार जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी

उनकी साफ सुथरी और लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण की उनको रिटार्टमेंट की आयु पूरी करने के बाद भी 2 बार दो दो साल का सेवा विस्तार दिया गया वो प्रधानमंत्री के राष्टीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर पर भी काफी समय तक कार्यरत रहे

उनके निधन की सूचनामिलते ही सम्पूर्ण जैन समाज मे शोक ब्याप्त हो गया वो जैन समाज सहारनपुर के हरधर्मिक कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते थे

उनके निधन पर सहारनपुर जैन समाज ने कहा कि उनका जाना विशेष रूप से जैन समाज की व्यक्तिगत छवि है जिसकी कमी कभी पूरी नही की जा सकती
राजेश कुमार जैन