#गिरनार की सुरक्षा के लिए अब क्या बन रही नई रणनीति ? #तीर्थ क्षेत्र_कमेटी का खुलासा पहली बार! #Jain_Save_Girnar

0
2068

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र_कमेटी, जिस के कंधों पर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण, संवर्धन व सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है । वह अब सिद्ध क्षेत्र गिरनार जी को बचाने के लिए कितनी प्रयासरत है?

अब तक अदालत में पांचवी टोंक पर अवैध निर्माण के विरोध में गुजरात हाईकोर्ट में 8 याचिकाएं डाली गई हैं, जिनमें से एक पर स्टे भी मिला, जिसकी केवल खानापूरी हुई और बाकी सभी केस लंबित हैं । पर क्या केवल इन याचिकाओं के बल पर और लगातार चल रहे अवैध निर्माण के चलते, क्या जैन समाज अपनी तीर्थंकर श्री नेमीनाथ जी सहित 72 करोड़ 700 मुनिराजों की मोक्ष स्थली, गिरनार , पर अपना हक वापस ले पाएगा, यह जरूर संदेहास्पद लगता है, क्योंकि वहां पर अब तक हुई कार्यवाही से जो संकेत मिलते हैं, वह ऐसा लगता है कि मानो जैन समाज ने इस कमेटी के नेतृत्व में आत्मसमर्पण करने की मानो तैयारी कर ली है।

पर क्या जैन समाज गंभीर नहीं है? क्या उसके पास कोई और रणनीति नहीं है ?
क्या वर्तमान में भी, जब कानून से संरक्षण के अधिकार मिले हो तो यूं ही चुप रह सकते हैं?

क्या जैन समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर सबके सामने सच्चाई लाने में सक्षम है ?
या फिर तीर्थ क्षेत्र कमेटी जैन समुदाय की संवेदना को देखते हुए अब अपनी रणनीति में कुछ आमूल परिवर्तन करने को तैयार हो गई है?

ऐसे कई सवालों के जवाब आप आज रविवार शाम 8:00 बजे यूट्यूब पर रोजाना आने वाले एपिसोड की कड़ी में, रविवार 26 सितंबर, को सुनना, देखना ना भूलें।
अब कौन सी रणनीति है और जैन समाज का क्या दायित्व है?

याद रखिए, अपने तीर्थ क्षेत्र तीर्थ क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए हर कोई जिम्मेदार है और प्रत्येक का कर्तव्य है कि वह अपने तीर्थों का संरक्षण व संवर्धन में सहयोग प्रदान करें । तो देखना मत भूलिए , आज, रविवार 26 सितंबर को ,रात्रि 8:00 बजे यूट्यूब पर चैनल महालक्ष्मी। लिंक नीचे दिया जा रहा है

इस लिंक को आप रविवार 26 सितंबर को रात्रि 8:00 बजे के बाद ही क्लिक करने पर देख सकेंगे।