बाढ़ में फंसे जैन संतों को बचाया : उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम को हार्दिक धन्यवाद

0
800

मई के तीसरे सप्ताह में उत्तराखंड के चमोली एरिया में बादल फटने और तेज बारिश से बाढ़ सा नजारा बन गया। वहां कुछ जैन साधु-साध्वी लाम्बागाट में ठहरे हुए थे कि उस अचानक बाढ़ से मुख्य मार्ग से सम्पर्क टूट गया। सड़क भी पानी के साथ बह गई और बीच में एक नदी-सी बन गई।

तब 21 मई को उत्तराखण्ड पुलिस की रेस्क्यू टीम वहां जेसीबी के साथ पहुंची, पहले तारों के सहारे दूसरी तरफ कनेक्शन बनाया, फिर जेसीबी की सहायता से उन संतों तक पहुंचे, फिर दो-दो करके उन संतों को वहां से सुरक्षित निकाला। सान्ध्य महालक्ष्मी और चैनल महालक्ष्मी उत्तराखंड पुलिस की रेस्क्यू टीम को हार्दिक धन्यवाद देता है।