भारत सरकार संस्कृति मंत्री से “जैनविद्या,भाषा,पुरातत्व,संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन” पर चर्चा एवं “सरकारी जैन सांस्कृतिक केन्द्र” बनाने का निवेदन

0
769

भारत सरकार संस्कृति मंत्री माननीय श्री प्रहलाद पटेल जी के आवास पर उनसे “जैनविद्या,भाषा,पुरातत्व,संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन” पर विशद् चर्चा एवं “सरकारी जैन सांस्कृतिक केन्द्र” बनाने का निवेदन किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निर्मल सेठी जी,डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव,कुमार राकेश जैन एवं राजकुंवर बिष्ट ने माननीय मंत्री जी से वृहद् चर्चा की एवं उन्हें जैन धर्म की संस्कृति एवं पुरातत्व से संबंधित महत्त्वपूर्ण पुस्तकें भेंट कीं।
पुरातत्व की महत्त्वपूर्ण पुस्तकें, तीर्थ संरक्षिणी पत्रिका के साथ ही जैनदर्शन ,प्राकृत भाषा के प्रसिद्ध विद्वान प्रो. फूलचंद जैन प्रेमी जी की भारतीय ज्ञानपीठ से प्रकाशित महत्त्वपूर्ण पुस्तक “श्रमण संस्कृति और वैदिक व्रात्य” पुस्तक भी भेंट की गई…इन सभी के विषय में बाद में पुन: विस्तृत चर्चा की जाएगी।