मुंबई के अंदर अब एक जैन साध्वी को वाहन से कुचल कर मार डालने की कोशिश, केस दर्ज, अपराधी फरार

0
450

08अगस्त 2023/ श्रावण कृष्ण अष्टमी/चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/ EXCLUSIVE
मुंबई में ठाणे जिले के भायंदर क्षेत्र में चार असामाजिक, अराजक लोगों ने सोमवार प्रातः 4:45 पर मंदिर जा रही एक जैन साध्वी को वाहन से कुचल कर मार डालने की असफल कोशिश की। उससे पहले हॉकी स्टिक से लैस, उन बदमाशों ने पहले धमकाया फिर अपने ही वहां से उन्हें कुचलने की असफल कोशिश की।

फिलहाल भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की अगुवाई में जैन समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस स्टेशन पहुंचा और कड़ी कार्यवाही करने की मांग की, तब जाकर पुलिस ने अब चार के खिलाफ केस दर्ज किया है । आज जगह-जगह जैन संतों और साधुओं पर इस तरह के हमले हो रहे हैं, जो निश्चय ही जैन समुदाय के लिए बहुत दुखद बात है।

इस बारे में पूरी जानकारी और घटना के बारे में क्या अपडेट है, इस पर पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी आज मंगलवार, 8 अगस्त को, रात्रि 8:00 बजे के एपिसोड नंबर 2036 में देगा।

जैन समाज को संगठित होकर , अब मजबूत होकर आगे आना होगा, वरना इस समय जैन तीर्थ पर और जैन संतों पर लगातार, इस तरह के कुचक्र रचे जा रहे हैं। कभी लूटा जाता है, तो कहीं हमला किया जा रहा है। पूरी जानकारी , आज मंगलवार, 8 अगस्त को रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में।