जैन संत ने पानी की टंकी में कूदकर की आत्महत्या

0
2446

जैन संत ने पानी की टंकी में कूदकर की आत्महत्या
आचार्य श्री जय रत्न सूरीश्वरी जी के शिष्य जैन संत श्री जिन रत्न विजय महाराज ने शुक्रवार 22 जनवरी को देर रात 100 फीट ऊंचे जलाशय की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना से जैन समाज में शोक की लहर छा गई।
मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के बाद से ही, महाराज भांडवपुर जैन मंदिर में ठहरे हुए थे और शनिवार को उनका शव मंदिर में स्थित पेयजल टंकी में मिला।
लगता है वे देर रात को आत्महत्या करने की नियत से, पानी की टंकी पर गए थे और इसके बाद टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को जब जानकारी मिली, तो उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से शव को काफी मशक्कत के बाद टंकी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद जैन समाज को सौंप दिया।
मुनि जिनरत्न विजय महाराज सायला के चौराऊ निवासी थे और 11 वर्ष पूर्व 2010 में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ दीक्षा ग्रहण कर ली थी और लॉकडाउन में विहार करते हुए भांडव पुर तीर्थ में पहुंचे और तब से यही पर ठहरे हुए थे।