80 वर्षीय हाफ़िज़ क़ादरी- जिन्होंने अनगिनत मुस्लिम परिवारों को न केवल शाकाहारी बल्कि जिनत्व की ओर मोड़ दिया.

0
2064

यह मुस्लिम 80 वर्षीय हाफ़िज़ क़ादरी, जैन धर्म के महान उपासक और तपस्वी भक्त हैं,जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन तीर्थंकरों की भक्ति में लगा दिया, 18 अट्ठाई कर चुके है, आजीवन नवकारसी हैं तथा जीवन भर के लिए मांस वर्षों पहले त्याग चुके हैं

अनगिनत मुस्लिम परिवारों को न केवल शाकाहारी बल्कि जिनत्व की ओर मोड़ दिया.

वास्तव में जैन कितना महान,विराट व विशाल किन्तु अतीव दयावान,परोपकारी व करुणा से भरा धर्म हैं, इसीलिए गाँधी से अरस्तू तक और मार्टिन लूथर किंग से लेकर विज्ञान के पितामाह आइन्स्टाइन ही नही स्वयं इस कालकुण्ड के महानतम विश्व विशारद महाविद्वान व मार्तण्ड तर्कशास्त्री आचार्य रजनीश लिखते हैं कि दुनिया में महावीर से बड़ा युगांतक़ारी, क्रान्तिचेता विराटप्रज्ञा शिरोमणि महापुरुष इस धरती पर हुआ ही नही हैं.वहीं विश्व के महानतम विद्वान व धर्मवेता कहते हैं कि दुनिया की इस पृथ्वी पर जैन धर्म से अधिक मानवतावादी,समतावादी व संयमवादी ओर कोई धर्म नही हैं.

सोहन मेहता”क्रान्ति”जोधपुर,राज.