दिगंबर जैन आचार्य पवित्रसागर मुनिराज ने आन्ध्रप्रदेश बोर्डर पर स्थित जुन्नी गांव में कुछ जैन मूर्तियां खोजी है,20 साल पहले यहां खुदाई में 4 तीर्थंकर प्रतिमाएं मिली थी,गांव में कोई ना होने के कारण जैन समुदाय ने मूर्तियां लेने की कोशिश की पर स्थानिक बंधूओ ने नहीं दी, आचार्य पवित्रसागर जी इस गांव में पधारे और गांववासियों को प्रतिबोध दिया जिससे गांववासी डेढ़ एकड़ जमीन जैन मंदिर को देने हेतु राजी हुए,अब इसी गांव में जैन मंदिर बनेगा।
शिखरजी से आई खुशखबरी : मकर संक्रांति मेले का नाम नहीं...
॰ तीर्थक्षेत्र कमेटी की मेहनत रंग लाई
॰ सैर सपाटा के बीच आस्था का बीजारोपण
॰ पहली बार माइक से घोषणायें और पारस टोंक का परिक्रमा...