चातुर्मास के बीच से ही एक मुनिराज लापता , कहां है? कौन है? कौन है उनके गुरु?

0
853

16 अक्टूबर 2022/ कार्तिक कृष्णा सप्तमी /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी
2022 का चातुर्मास समापन होने में अब 7 दिन ही बचे हैं और ऐसे समय में पिछले 8 दिन से एक जगह पर चातुर्मास कर रहे, एक मुनि संत का किसी को अता पता नहीं है ।

उस चातुर्मास को कराने वाली आयोजक कमेटी चुप है । वहां का समाज अनभिज्ञ है। उनके साथ चतुर्मास कर रहे संत को भी कुछ नहीं पता ।

उनके साथ रहने वाले ब्रह्मचारी भैया भी इस पर मौन है। क्योंकि 8 दिन बाद भी कोई भी उन मुनिराज के बारे में , पता करने के बारे में ,ऐसे असमर्थ हो गया । कौन है वो ? कहां है वो ? कौन है उनके गुरु ? यह सब बातें चैनल महालक्ष्मी सोमवार , 17 अक्टूबर रात्रि 8:00 बजे , आपके बीच इसकी पूरी जानकारी देगा।

आखिर हम इतने संवेदनहीन हो गए कि हमारे यहां चतुर्मास कर रहे हैं संत कहीं चले जाते हैं और हमें उनके बारे में कुछ पता नहीं चलता । यह सचमुच हमारे समाज के लिए एक चिंतनीय और विकट स्थिति को उत्पन्न करता है ।

जानिए पूरी जानकारी चैनल महालक्ष्मी से सोमवार 17 अक्टूबर रात्रि 8:00 बजे के विशेष एपिसोड में।