आज 27 जनवरी को 8 वर्ष पूर्व जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया

0
2044

आज ही के दिन 27 जनवरी, 8 साल पूर्व, 2014 को जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया।

27 जनवरी माघ माह की सप्तमी, शक 1935, सोमवार, 2014, को भारत के राजपत्र के भाग 2 के खंड 3 के उपखंड दो में यह अधिसूचना प्रकाशित की गई कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 1992 की धारा दो खंड ग, द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा कल्याण मंत्रालय की अधिसूचना संख्या 816 अ, दिनांक 23 10 1993 द्वारा उक्त अधिनियम के प्रयोजनों हेतु अल्पसंख्यक समुदायों के रूप में पहले से अधिसूचित अर्थात मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, बौद्ध और पारसियों के अलावा जैन समुदाय को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित करती है।

यह अधिसूचना सचिव ललित के पंवार के हस्ताक्षर से जारी की गई।

#jain-minority