फर्जी कंपनियों के पैसे से जमीनों की खरीद, 8 साल बाद दिल्ली के सतेन्द्र जैन मंत्री गिरफ्तार

0
690

30 मई 2022/ जयेष्ठ कृष्णा अमावस्या /चैनल महालक्ष्मी और सांध्य महालक्ष्मी/
आम आदमी पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन पर ED ने शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तो वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सतेनअद्र जैन को फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि ED ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़ने का हवाला देते हुए लेनदेन के मामले में यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि फर्जी कंपनियों के जरिये आए पैसे का उपयोग भूमि की सीधी खरीद के लिए या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लिए गए ऋण की अदायगी के लिए किया गया था।

मनीष सिसोदिया ने आरोपों को बताया फर्जी
आम आदमी पार्टी के दिल्ली से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ 8 साल से एक फ़र्ज़ी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) बुला चुकी है। बीच में कई साल ED ने बुलाना भी बंद कर दिया था, क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के इलेक्शन इंचार्ज हैं। हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएँगे, क्योंकि केस बिलकुल फ़र्ज़ी है।