अशोकनगर की पावन धरा पर मंगल प्रवेश,मंगल महा मिलन

0
715

मंगल प्रवेश,मंगल महा मिलन अशोकनगर की पावन धरा पर परम् पूज्य आचार्य 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज जी ससंघ (15) मुनि महाराजों का मंगल प्रवेश 01 फरवरी 2021 को दोपहर में अशोकनगर की पावन धरा पर हुआ पूज्य मुनि 108 श्री प्रसाद सागर जी सहित 6 मुनिराज ने आचार्य श्री जी की आगवानी की। इस अदभुत पल के सभी नगरवासी साक्षी बनें व आगवानी और ऐतिहासिक महा मिलन को देखकर पुण्य का संचय किया ।