मेरठ मंदिर चोरी में चोर गिरफ्तार : एक चोर तथाकथित भाजपा नेता का बेटा

0
372

मेरठ मंदिर चोरी में चोर गिरफ्तार
सान्ध्य महालक्ष्मी डिजीटल / 25 दिसंबर
21 दिसंबर की रात मेरठ के रेलवे रोड थानांतर्गत शांति नगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में हई चोरी का मामला हल करते हुए पुलिस ने चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि एक चोर तथाकथित भाजपा नेता का बेटा है। आरोपी अमजद का पिता युसूफ उर्फ जला भुना खुद को भाजपा कार्यकारिणी का सदस्य बताता है। सूत्रों को अनुसार चोरी गई नकदी और अन्य चीजें बरामद हो गई हैं।