#मुज़फ्फरनगर, अम्बा विहार के जैन मंदिर से चार मूर्तियां चोरी का खुलासा, 100% बरामदगी सहित शातिर चोर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

0
1276

थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 22.06.2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हड्डी गोदाम के पास खालापार से 01 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से जैन मन्दिर में हुई चोरी की मूर्ति, मुकुट पीली धातु सहित 100% बरामदगी की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः–
1. आरिफ पुत्र शमशाद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरणः-
1. 04 मूर्ती दिगम्बर जैन भगवान पीली धातु
2. 01 मुकुट पीली धातु
3. 08 छत्र सफेद धातु

गिरफ्तार अभियुक्त आरिफ उपरोक्त शातिर चोर प्रवृति तथा थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर (H.S. NO. 13A) अपराधी है जिस पर चोरी, नकबजनी व आयुद्ध अधि0 आदि धाराओं के 01 दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।
घटना रविवार रात की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला अम्बा विहार में स्थित प्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में 20-06-2021 रात अज्ञात बदमाश खिडकी तोडकर दाखिल हुए। बदमाशों ने मंदिर से चार मूर्तियां तथा छत्र चोरी कर लिए ओर फरार हो गए। सुबह मंदिर खुलने पर घटना का पता चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई।